Wednesday, April 27, 2022

वो आयेगी ... जरूर !

 

पश्चिम की तरफसे आती

गर्म हवा की नर्म थपेड़े

बार-बार बंद खिड़कियों पर

दस्तक देती रही...

जैसे पूछती हों,

वो आयी ... ,? के नहीं ?


खिडकीसे सटी मेज के किनारे

मैं चुपचाप बैठा रहा...

बैठा रहा !

कुछ कह न सका तो

यूँ ही बडबडाता रहा...

जैसे खुदही को आश्वस्त करता रहा

वो आयेगी... आयेगी वो !


आयेगी, आज नही तो कल

मिट्टी की वो सौंधी सी खुशबू

पंछी फिरसे गायेंगे 

तराने खुशियों भरे

व्याकुल हो उठेगी धरा

मिलन को गगनके

और पुकारेगी बांछे खोलके

नदिया सुखी हुई..

गाने लगेंगे झरने, धरती की..

व्याकुलता संजोकर

वो आयेगी जरूर..!


फिर निकलूंगा मैं भी...

अपना छाता लेकर

वो मुझपे हँसेगी और...

मैं छुपा लूंगा 

अपना छाता किसी तरह,

हँसते हँसते बरसने लगेंगे मोती

उसकी बूंदों को छूकर, अपने भिगे हुए 

बालोंको संभालता हूवा

मैं भी हँस दूंगा खुद पर

फिर कहूँगा उन हवाओं से

देखो...

वो आ गयी ! 


© विशाल कुलकर्णी 

No comments:

Post a Comment